Edited By Geeta, Updated: 26 Jan, 2025 06:55 PM
School Closed: बिहार में अभी भी ठंड का कहर जारी है। वहीं बढ़ती ठंड के कारण की पटना में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किया है।
School Closed: बिहार में अभी भी ठंड का कहर जारी है। वहीं बढ़ती ठंड के कारण की पटना में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।
आदेश में क्या कहा गया?
आदेश के मुताबिक, “अगले 31 जनवरी तक पटना जिला के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 03:30 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूँ. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियाँ को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड, बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.”
बिहार में ठंड का कहर जारी
गौरतलब है कि, बिहार में ठंड का कहर जारी है। वहीं इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में अगले 72 घंटे के लिए भविष्यवाणी की है, जिसमें बताया गया कि, बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा।