Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Feb, 2024 04:33 PM
बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी।
मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में डीआईयू और मोतीपुर पुलिस ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर बन्नी के समीप एक आम के बगीचे में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया। चारों अपराधियों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है।