बिहार के इस जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jan, 2025 02:52 PM

explosives were recovered from gaya of bihar

एसएसबी 29वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नीयत से नक्सलियों ने बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया था, जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां...

Bihar News: बिहार में गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र से जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला सामान बरामद किया है।

एसएसबी 29वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नीयत से नक्सलियों ने बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया था, जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं। इसके बाद तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए। जहां पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाला सामान बरामद किया है। गया पुलिस और सुरक्षा बलों की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

गुप्ता ने बताया कि बरामद उपकरणों में प्लास्टिक तिरपाल 03 नग, गैस सिलेंडर (05 किलोग्राम) 04 नग, गैस सिलेंडर (02 किलोग्राम) 04 नग, प्रेशर कुकर (12 किग्रा) 04 नग, प्रेशर कुकर (10 किग्रा) 11 नग, स्टील कंटेनर (10 किग्रा) 01 नग, एल्युमीनियम कठौत 01 नग, एल्युमीनियम कड़ाही (बड़ा) 01 नग, एल्युमीनियम कड़ाही (छोटा) 02 नग, केरोसिन स्टोव 02 नग, ताराज़ू 01 नग, इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर 01 नग,इलेक्ट्रॉनिक कैमरा फ्लैश 01 नग, क्षारीय बैटरी 01 नग, नौ वोल्ट बैटरी (छोटी) 34 नग, छोटा टिफिन बॉक्स स्टील) 22 नग, टिन कटर 20 नग,बिट ड्रिल के लिए 20 नग, छेनी 10 नग, लोहे का हथौड़ा बिना हैंडल के 02 नग, फेवीक्विक पैकेट (05 रुपये) 07 नग, फेविकोल (01 किलोग्राम) 02 नग, एल्युमीनियम फॉयल 60 नग, स्टील कंटेनर (200 एमएल) 84 नग, एल्युमीनियम कटोरा (बड़ा) 01 नग, एल्युमीनियम चकला बेलन 01 नग, हैंड ड्रिल मशीन 01 नग,प्लास्टर ऑफ पेरिस (बॉक्स) 03 किलोग्राम लगभग 24 बंडल,लचीला तार 01 बंडल,रेशम धागा 110 नग, डिस्पोजल सिरिंज 05 नग, हमाम दस्ता 01 नग, सलाई रिंच 01 नग,आयरन पाइप सॉकेट (पीछे) 132 नग, आयरन शंक्वाकार पाइप सॉकेट (सामने) 54 नग, नट बोल्ट 10' लंबा 07 नग,रबर पैकेट 04 नग,38 मिथाइल पैराथियान पॉलीटॉक्स ओएस पैकेट 01 नग, चिमटा 02 नग,टिन शीट पीसीएस 02, लोहे का पाइप ड्ट' (10 फीट लंबा) 03 नग, हेक्सा ब्लेड 03 नग, रेती (फ़ाइल) 15 नग, बोल्ट कटर 32' 01 नग, लकड़ी का कटर 1 नग शामिल है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!