Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 01:20 PM
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने पिछले वर्ष दिसंबर में यातायात नियमों को तोड़ने वाले 18,509 वाहनों पर जुर्माना लगाया, जिससे 2.25 करोड़ रुपये वसूल किए गए। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को बताया कि सर्वाधिक जुर्माना सुरक्षा मानकों का...
मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने पिछले वर्ष दिसंबर में यातायात नियमों को तोड़ने वाले 18,509 वाहनों पर जुर्माना लगाया, जिससे 2.25 करोड़ रुपये वसूल किए गए।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को बताया कि सर्वाधिक जुर्माना सुरक्षा मानकों का उल्लंधन करने वालों से वसूल किया गया है। बगैर अनुज्ञप्तिधारी चालकों से जुर्माना वसूली की राशि दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण पुलिस ने दिसंबर में बगैर हेलमेट वालों से 1.35 करोड़ का जुर्माना वसूल किया।
प्रभात ने बताया कि इसके अतिरिक्त बिना सीट बेल्ट वालों से 4.41 लाख, बिना इन्सुरेंस वालों से 14.42 लाख, गलत पार्किंग वालों से 3.72 लाख, गलत दिशा में वाहन परिचालन करने वालों से 3.25 लाख, तीन सवार दो पहिया वाहनों से 16.80 लाख, बगैर अनुज्ञप्तिधारी चालकों से 27.05 लाख, बगैर नम्बर प्लेट वाले वाहनों से 4.51 लाख एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंधन से 15.84 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।