Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2025 07:20 PM
पटना हवाई अड्डा परिसर में नए टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन प्लान के संदर्भ में मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में बैठक हुई। गत दिनों मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना परिसर में निर्मित नये...
पटना: पटना हवाई अड्डा परिसर में नए टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन प्लान के संदर्भ में मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में बैठक हुई। गत दिनों मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना परिसर में निर्मित नये टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन प्लान निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें यातायात की व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार किया गया।
नये टर्मिनल भवन के सामने यातायात प्रवाह की व्यवस्था पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, ताकि जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना परिसर में यात्रियों के आवागमन एवं वाहनों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस दिशा में सुरक्षा उपायों जैसे ट्रैफिक सिगनल, सड़क संकेतों और पैदल यात्रियों के लिए अलग रास्ता चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
इस क्रम में परिसर में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अतिरिक्त सूचना संकेतों और मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया, ताकि यात्रीगण एवं आगन्तुकों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो। उक्त बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, अरविन्द कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना प्रमंडल, मयंक वड़वड़े, दक्षिण बिहार पावर डिष्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक, महेन्द्र कुमार, गृह विभाग के विशेष सचिव, के. सुहिता अनुपम, नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव, वर्षा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी / अधिकारीगण उपस्थित रहे।