Bihar News:"भागलपुर में होगा अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण", CM नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान की कई घोषणाएं

Edited By Harman, Updated: 01 Feb, 2025 03:22 PM

cm nitish made several announcements in bhagalpur

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

भागलपुर: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांगों के संबंध में कई घोषणाएं की। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने भागलपुर जिले में विकास का काफी काम करा दिए है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

CM नीतीश द्वारा की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं- 

. नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।

. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी।

. नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा।

. सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

. गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

. भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

. भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा।

. भागलपुर जिले के 7 प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगाँव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा 4 प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!