Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jan, 2025 05:04 PM
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के सरकारी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बच्चों को जलेबी नहीं दी गई। इस बात से गुस्साए गांव के लोगों ने 27 जनवरी को स्कूल जाकर हेडमास्टर का घेराव किया।...
बांका: बिहार के एक सरकारी स्कूल में जलेबी को लेकर बवाल हो गया। दरअसल, गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बच्चों को जलेबी नहीं बांटी गई, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने हेडमास्टर का घेराव किया। इस दौरान गांव वालों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के सरकारी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बच्चों को जलेबी नहीं दी गई। इस बात से गुस्साए गांव के लोगों ने 27 जनवरी को स्कूल जाकर हेडमास्टर का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की ओर से जलेबी के लिए पैसे मिले थे, लेकिन हेडमास्टर ने जलेबी नहीं बांटी और पैसे अपने पास रख लिए।
ग्रामीणों ने पूछा कि जब सरकार हर साल गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए जलेबी का इंतजाम करती है, तो इस बार क्यों नहीं दी गई। लोगों ने हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।