Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2025 07:11 PM

नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेसबुक और गूगल ऐड्स के जरिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
नालंदा: नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेसबुक और गूगल ऐड्स के जरिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फेसबुक और गूगल ऐड्स पर लोन दिलाने के विज्ञापन डालते थे, जिसमें अपना फर्जी मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर लिखते थे। जब कोई व्यक्ति लोन के लिए संपर्क करता था, तो उसे झांसे में लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और बैंक अकाउंट जैसी निजी जानकारियां मांगते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस, जीएसटी, एनओसी और फाइल प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते थे।
भारी मात्रा में बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 3 डेबिट कार्ड, 2 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक और 60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की चेतावनी
नालंदा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि लोन या किसी भी वित्तीय सुविधा के नाम पर ऑनलाइन विज्ञापनों पर भरोसा न करें। केवल अधिकृत बैंकों और एनबीएफसी के माध्यम से ही लोन प्रक्रिया पूरी करें।