Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2025 01:08 PM

सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक नेता कह रहे हैं कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए वोटों की चोरी हो रही है और एक नेता ‘जननायक' बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि...
Samrat Choudhary: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) को नौटंकी बताया और कहा कि इस यात्रा के जरिए ‘चोर चोर मौसेरे भाई' आपस में मिले।
'बिना मेहनत के जननायक बनना चाहते हैं राहुल गांधी'
सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक नेता कह रहे हैं कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए वोटों की चोरी हो रही है और एक नेता ‘जननायक' बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए, जेपी हुए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी बिना मेहनत के जननायक बनना चाहते हैं। यह बिहार के लिए हंसी की बात है। उन्होंने कहा कि यह बिहार के जननायक का अपमान है।
'राहुल गांधी की यात्रा सिर्फ नौटंकी'
चौधरी ने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए की जा रही है, जो पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में जब एसआईआर हुआ था, तब भी लाखों लोगों के नाम काटे गए। यह यात्रा सिर्फ नौटंकी है। उन्होंने कहा कि यदि आज बिहार गरीब और पिछड़ा है, तो उसके लिए कांग्रेस या लालू परिवार जिम्मेदार है। लालू यादव ने चारा खाने का काम किया तो अराजकता फैलाने का भी काम किया।
-