Edited By Harman, Updated: 07 Jan, 2025 03:48 PM
राजद से पूर्व विधानपार्षद रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद अब इस सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहा है। 23 जनवरी 2025 को बिहार विधानपरिषद की इस सीट पर मतदान करवाया जाएगा। वहीं इस सीट के लिए एनडीए ने मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में प्रेस...
Bihar MLC By-Election: राजद से पूर्व विधानपार्षद रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद अब इस सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहा है। 23 जनवरी 2025 को बिहार विधानपरिषद की इस सीट पर मतदान करवाया जाएगा। वहीं इस सीट के लिए एनडीए ने मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू के ललन प्रसाद को संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें कि ललन प्रसाद शेखपुरा जिले के सुजावलपुर गांव के निवासी हैं और धानुक जाति से संबंध रखते हैं, जो बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है। बललन प्रसाद का राजनीतिक सफर छात्र जीवन से ही शुरू हुआ, जब उन्होंने नीतीश कुमार के आह्वान पर सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया।
गौरतलब हो कि ललन प्रसाद 1994 से वे समता पार्टी और बाद में जदयू के सक्रिय सदस्य रहे हैं। 2001 से 2006 तक उन्होंने घाट कुसुम्भा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जबकि 2009 से 2013 तक शेखपुरा जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा, वे अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी रह चुके हैं। ललन प्रसाद तीन बार जिला पार्षद रह चुके है। उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। जदयू संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।