Edited By Harman, Updated: 16 Jan, 2025 06:16 PM
भाजपा दिल्ली के 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं अब भाजपा ने शेष बची दो सीट में एक सीट के लिए सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) के शैलेन्द्र कुमार को बुराड़ी से उम्मीदवार घोषित किया है। अब एक सीट पर जेडीयू...
नई दिल्ली/पटना: भाजपा दिल्ली के 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं अब भाजपा ने शेष बची दो सीट में एक सीट के लिए सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) के शैलेन्द्र कुमार को बुराड़ी से उम्मीदवार घोषित किया है। अब एक सीट पर जेडीयू उम्मीदवार का नाम आने से एनडीए के कुल 69 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।
गठबंधन में सिर्फ एक सीट मिलने के बारे में पूछे जाने पर जद यू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब सीटों का बंटवारा हो गया है। उन्होंने कहा, ''राजग मिलकर यह चुनाव लड़ेगा और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करके रहेगा।
बता दें कि दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।