One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक शामिल हुए बिहार के तीन सांसद, समिति में कुल 39 सदस्य । JPC First Meeting

Edited By Harman, Updated: 08 Jan, 2025 03:45 PM

three mps from bihar the first meeting of jpc on one nation one election

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर आज यानी बुधवार को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक की जा रही है। जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में ये बैठक हो रही है। वहीं इस बैठक में बिहार के भी तीन सांसद शामिल हुए है।

One Nation One Election JPC First Meeting: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर आज यानी बुधवार को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक की जा रही है। जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में ये बैठक हो रही है। वहीं इस बैठक में बिहार के भी तीन सांसद शामिल हुए है।

बता दें कि JPC की इस पहली बैठक में बिहार से बीजेपी के डॉ संजय जायसवाल, लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी और जेडीयू के राज्यसभा सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा शामिल हुए हैं। गौरतलब हो कि इस समिति में कुल 39 सदस्य हैं, जिनमें 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा से हैं। कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, JDU से संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, AAP से संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी शामिल हैं। वहीं, JPC इस बैठक के बाद अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी। विधेयकों को संसद के आगामी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।

बता दें कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विधेयक को 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। वहीं, विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की थी। इधर, सरकार का मानना है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' चुनाव सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो समय और संसाधनों की बचत करेगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!