Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 02:36 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) परिवार की पार्टी बनकर रह गई है, जिसमें इस तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती के अलग-अलग बयान होते हैं। हुसैन...
समस्तीपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) परिवार की पार्टी बनकर रह गई है, जिसमें इस तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती के अलग-अलग बयान होते हैं।
'बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का सफाया तय'
हुसैन ने बुधवार की देर शाम समस्तीपुर स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। इस पार्टी में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती के अलग-अलग बयान होते है और ये नेता बयानबाजी कर सिर्फ लोगों को गुमराह करने मे लगे रहते है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) रिकार्ड बहुमत प्राप्त करेगी। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का सफाया तय है।
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' की सरकार का जाना तय है। इस अवसर पर भाजपा की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य रामसुमिरन सिंह एवं शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।