Edited By Ramanjot, Updated: 15 Aug, 2025 09:53 AM

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ विपक्षी पाटिर्यों चाहती है कि बिहार में 2020 वाली स्थिति पैदा हो लेकिन लोजपा (रामविलास) पूरी तरह से एनडीए के साथ है और इस बार विधानसभा चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम पैदा करने की...
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का अभिन्न अंग है और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एक बार फिर जीत का परचम लहराएगा।
चिराग पासवान ने कहा कि कुछ विपक्षी पाटिर्यों चाहती है कि बिहार में 2020 वाली स्थिति पैदा हो लेकिन लोजपा (रामविलास) पूरी तरह से एनडीए के साथ है और इस बार विधानसभा चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं लेकिन बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और विपक्षी दलों की दाल गलने वाली नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि इस समय बिहार विधानसभा में लोजपा (रामविलास) के विधायक नहीं है लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद लोजपा (रामविलास) सदन में अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज कराएगी और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।