"संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को नष्ट करना चाहते हैं ये लोग", तेजस्वी पर भड़के चिराग पासवान, बोले- जिसके पास खुद 2 वोटर कार्ड...

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2025 04:42 PM

chirag paswan got angry on tejashwi yadav

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को राजद विधायक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस आरोप का खंडन किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के पास दो ईपीआईसी नंबर हैं। पासवान ने...

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस आरोप का खंडन किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के पास दो ईपीआईसी नंबर हैं। पासवान ने संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास की कमी के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि वे बार-बार मुद्दे उठाते हैं, लेकिन जब मुद्दों का समाधान किया जाता है तो सवाल भी उठाते हैं।

संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को नष्ट करना चाहते हैं ये लोग- Chirag Paswan

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि जब एनडीए गठबंधन ने राजद नेता (तेजस्वी यादव) पर ऐसा ही आरोप लगाया था, तो उन्होंने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की थी। चिराग पासवान ने कहा," पहले यह समझिए कि आरोप कौन लगा रहा है। जब हम चार दिन पहले कह रहे थे कि आपके (तेजस्वी यादव) पास दो ईपीआईसी नंबर हैं, तो आप इसे दबाने की कोशिश कर रहे थे। अगर आज ऐसा कोई मुद्दा सामने आया है, तो चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा।" उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार इस तरह के मुद्दे उठाता है। राहुल गांधी ने दो दिन पहले कर्नाटक के लिए एक पूरा कार्यक्रम आयोजित किया था। आप शिकायत करते हैं, और जब इसे हल करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है, तो आप उस पर भी सवाल उठाते हैं। सच तो यह है कि ये लोग संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को नष्ट करना चाहते हैं।"

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्होंने पूछा कि सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विजय कुमार सिन्हा दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता हैं। उनका नाम उसी जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!