मणिपुर में NDA को झटका! नीतीश कुमार की JDU ने बीरेन सिंह सरकार से वापस लिया समर्थन

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jan, 2025 05:30 PM

nitish kumar s jdu withdraws support from biren singh government

जदयू ने बुधवार को कहा कि पार्टी के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्षी खेमे में बैठेंगे। हालांकि, जदयू के इस कदम का बीरेन सिंह सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 37 सीट हैं।...

बिहार डेस्कः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने अपने इस फैसले की जानकारी राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दे दी है।

जदयू ने बुधवार को कहा कि पार्टी के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्षी खेमे में बैठेंगे। हालांकि, जदयू के इस कदम का बीरेन सिंह सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 37 सीट हैं। इसके अलावा, भाजपा को नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के. बीरेन सिंह ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ''फरवरी/मार्च 2022 में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में जदयू के छह उम्मीदवार फिर से जीते थे, जिनमें से पांच विधायक कुछ ही महीनों बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इन पांच विधायकों के खिलाफ दसवीं अनुसूची के तहत सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के अधिकरण में लंबित है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!