Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 05:11 PM
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अररिया जिले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अररिया जिले में सब तरह के काम करा दिए हैं कुछ नए काम और कराए जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश...
पटनाः प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अररिया जिले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अररिया जिले में सब तरह के काम करा दिए हैं कुछ नए काम और कराए जायेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुर्साकांटा प्रखंड के डुमरिया पंचायत में सुंदर नाथ धाम का विकास किया जाएगा। इससे दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी तथा इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-
- अररिया जिला मुख्यालय में आधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा। इससे जिला-स्तर पर प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी।
- सैफगंज से सुकैला (भाया-महथावा, भरगामा) पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी।
- फारबिसगंज शहर में सुभाष चौक पर आर.ओ.बी. का निर्माण किया जायेगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा लोगों को काफी सुविधा होगी।
- अररिया जिले में अररिया, कुर्साकांटा, नरपतगंज, फारबिसगंज, भरगावां, रानीगंज, सिकटी प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि अररिया में मेडिकल "कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जाएगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त अररिया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।