Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 08:36 PM

जीआई टैग प्राप्त मधुबनी पेंटिंग हस्तशिल्प को नया आयाम देने के लिए गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर में 17 स्थानों पर 5 दिवसीय हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पटना: जीआई टैग प्राप्त मधुबनी पेंटिंग हस्तशिल्प को नया आयाम देने के लिए गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर में 17 स्थानों पर 5 दिवसीय हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीआई टैग प्राप्त हस्तशिल्प के संरक्षण और संवर्धन करना है। इसके तहत झंझारपुर के 17 स्थानों पर एक साथ 5 दिवसीय हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व ग्रामीण शिल्पकारों को पारंपरिक जीआई टैग प्राप्त मधुबनी पेंटिंग हस्तशिल्प के साथ आधुनिक तकनीक, डिजाइन नवाचार, विपणन, ब्रांडिंग और डिजिटल प्रचार जैसे विषयों की जानकारी प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण शिल्पकारों को उनके उत्पादों को बाजार के अनुरूप ढालने, गुणवत्ता बढ़ाने, और बेहतर रोज़गार के अवसर सृजित करने में सहायक सिद्ध होगा।
हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम में मधुबनी चित्रकला, गुणवत्ता प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात प्रक्रिया, और ब्रांडिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि ‘जीआई टैग प्राप्त मधुबनी पेंटिंग बिहार की सांस्कृतिक पहचान है और इसे नया जीवन देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।‘
कार्यक्रम में जिले और प्रखंड के कई पदाधिकारी, प्रशिक्षक, हस्तशिल्प विशेषज्ञ और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शिल्पकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।