Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 10:39 PM

राजगीर में आयोजित होने वाली रग्बी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से अंतिम क्षणों में बदलाव हुआ है।
पटना:राजगीर में आयोजित होने वाली रग्बी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से अंतिम क्षणों में बदलाव हुआ है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उद्घाटन करना था, लेकिन अब यह कार्य बिहार सरकार के माननीय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री सुरेन्द्र मेहता द्वारा किया जाएगा।
इस परिवर्तन की सूचना प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूर्व ही मीडिया प्रतिनिधियों को जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से प्रदान की जा चुकी थी। साथ ही, प्रेस वार्ता के दौरान भी इस संशोधन की जानकारी स्पष्ट रूप से साझा की गई।
राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह आयोजन भी युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।