पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार एवं उसके तीन सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav, Updated: 17 Jul, 2024 12:03 AM

notorious wanted criminal of patna and bhojpur district anish kumar alias

पटना जिला के नौवतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला कुख्यात अपराधकर्मी एवं 2 लाख का ईनामी भरत कुमार के गिरोह के सदस्य एवं शूटर 1. अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार 2. दयानंद दूबे 3. आदर्श कुमार शर्मा 4. कृष्ण मुरारी कुमार जो पटना एवं भोजपुर जिला के कई इलाकों में...

Patna News: पटना जिला के नौवतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला कुख्यात अपराधकर्मी एवं 2 लाख का ईनामी भरत कुमार के गिरोह के सदस्य एवं शूटर 1. अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार 2. दयानंद दूबे 3. आदर्श कुमार शर्मा 4. कृष्ण मुरारी कुमार जो पटना एवं भोजपुर जिला के कई इलाकों में रंगदारी माँगना एवं अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग करता था, को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। सोमवार को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम को सूचना मिली की पटना जिला का कुख्यात ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधकर्मी के द्वारा रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है।
PunjabKesari
उक्त सूचना पर एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा भोजपुर जिला के नवादा थाना के अनाईट ठाकुरबारी क्षेत्र में छापामारी कर ईनामी अपराधकर्मी भरत कुमार के सहयोगी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी 1. दयानंद दुबे पे० विश्वनाथ दुबे सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना 2. आदर्श कुमार शर्मा पे० नीरज शर्मा सा० निसरपुरा थाना विक्रम जिला पटना 3. अनीश कुमार उर्फ अमन कुमार पे० सुनील कुमार सा० बरखुदार चक थाना पिपलावा नौबतपुर जिला पटना एवं 4. कृष्ण मुरारी कुमार पे० सुनील सिंह सा० महुआर थाना बिहटा जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराधकर्मी दिनांक 04.07.24 को भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गाँव के बिरतन राम की गोली मारकर हत्या करने में शामिल थे। इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड संख्या 287/24 दिनांक 04.07.24 धारा 191 (2)/191(3)/190/126(2)/ 115(2)/109(1)/103(2) BNS एवं 3 (1) (4) (5बी)/3(2) (5) SC/ST Act एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध पटना एवं भोजपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी के कई कांड दर्ज है।

अपराधकर्मियों के पास से निम्नांकित आग्नेयास्त्र / समान बरामद हुआ है
देशी पिस्टल – 03
देशी कट्टा-01
कारतूस-14
पिस्टल मैगजीन-05
खोखा-03
मोबाइल-08
राउटर-03

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!