Road Accident: मधेपुरा में ऑटो रिक्शा के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2024 05:58 PM

one person died after auto rickshaw overturned in madhepura

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत के विशनपुर गांव से एक ऑटो रिक्शा पर सवार नौ लोग रविवार की देर रात भगैत सम्मेलन में भाग लेने सहरसा जिले के कांप गोलमा जा रहे थे। इसी बीच मानिकपुर स्कूल के समीप...

मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले के भररही थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों का मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे ऑटो रिक्शा सवार लोग
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत के विशनपुर गांव से एक ऑटो रिक्शा पर सवार नौ लोग रविवार की देर रात भगैत सम्मेलन में भाग लेने सहरसा जिले के कांप गोलमा जा रहे थे। इसी बीच मानिकपुर स्कूल के समीप राष्ट्रीय उच्च्पथ संख्या 107 पर ऑटो रिक्शा पलट गई। इस दुर्घटना में विशनपुर गांव निवासी रित्यानंद रजक, पवन रजक तथा 45 वर्षीय रघुनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। 

रघुनंदन यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दो अन्य घायलों का मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!