बिहार में चुनावी रंजिश के बीच गोलीबारी, एक की मौत..दो घायल; रोहिणी आचार्य के दौरे के बाद उठा था विवाद

Edited By Ramanjot, Updated: 21 May, 2024 10:33 AM

violence after elections in saran bihar one dead in firing

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य ने सोमवार शाम को बूथ नंबर 118 पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था। हालांकि, इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह राजद विधायक जितेंद्र राय का कहन है कि चुनाव के दिन देर रात्रि को भाजपा...

सारण: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के भिखारी चौक स्थित बूथ पर पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं से उपजे विवाद में मंगलवार सुबह आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

रोहिणी आचार्य के दौरे के बाद उठा था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य ने सोमवार शाम को बूथ नंबर 118 पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था। हालांकि, इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह राजद विधायक जितेंद्र राय का कहना है कि चुनाव के दिन देर रात्रि को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के सामने गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह भिखारी ठाकुर चौक पर चाय पीने आए युवकों को गोली मारी गई है। जिस दौरान एक युवक की मौत जबकि दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 

PunjabKesari

छावनी में तब्दील हुआ इलाका 
उधर, घटना की सूचना मिलने पर सारण के आयुक्त एम सरवणन और पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव सहित जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित सैकड़ों की संख्या पहुंचे। भिखारी ठाकुर चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और सारण में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

PunjabKesari

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है तो वहीं घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय शामिल हैं। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायल मनोज के कमर में गोली लगी है जबकि गुड्डू राय के सिर में गोली मारी गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!