Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2023 06:07 PM
#autoliftergang #jebkatre #loot #patna #gandhimaidan
नेतागिरी की जुगाड़ सेट करने पटना आए कांग्रेस नेता पप्पू कुमार लूट के शिकार हो गए। पटना में कारगिल चौक के पास टैंपो चालक ने मुन्ना कुमार के जेब पर डाका डाल दिया। टैंपो चालक ने पहले से ही सवारी...
पटना: नेतागिरी की जुगाड़ सेट करने पटना आए कांग्रेस नेता पप्पू कुमार लूट के शिकार हो गए। पटना में कारगिल चौक के पास टैंपो चालक ने मुन्ना कुमार के जेब पर डाका डाल दिया। टैंपो चालक ने पहले से ही सवारी के रूप में अपने गुर्गे सेट किए हुए थे। मौका देखकर इन गुर्गों ने मुन्ना कुमार के पॉकेट से चालीस हजार रुपए की गड्डी उड़ा दी। जब मुन्ना कुमार को पता चला कि उनके पॉकेट में रखे चालीस हजार रुपए चोरों ने लूट लिए हैं तो वे भागे भागे गांधी मैदान थाने पहुंचे। मुन्ना अररिया जिले के यूथ कांग्रेस सचिव हैं। रविवार को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए वे पटना आए थे। इसी दौरान वे टेंपो लिफ्टर गैंग के शिकार हो गए।