Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2024 06:32 PM
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया है कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीत रहा है। पशुपति पारस ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखता है और 10 वर्षों...
पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया है कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीत रहा है।
'पीएम मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिया'
पशुपति पारस ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखता है और 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया है। पीएम मोदी ने छात्रों, किसानों के हित के लिए काम किया। पीएम मोदी ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं को आरक्षण दिया। एक देश एक राशन कार्ड के जरिए गरीबी रेखा से नीचे के हर व्यक्ति को 5 किलो राशन मुहैया कराया जा रहा है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत में एक भी व्यक्ति या परिवार भूख से नहीं मरा।
'हम लोग एनडीए के वफादार हैं'
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश खुश है। देश की विदेश नीति भी बहुत अच्छी रही है। देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि देश में 400 पार का नारा सही है और बिहार में 40 की 40 सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के वफादार हैं, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे।