Edited By Harman, Updated: 26 Nov, 2024 09:17 AM
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में घुसपैठ को लेकर जो दबदबा बनाना चाह रही थी उसे झारखंड वासियों ने सिरे से नकार दिया। वही परिसीमन को लेकर कहा कि कहीं ना कहीं साजिश के तहत इस पर भी...
रांची: राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड राज्य में आए झारखंड विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम जो की इंडिया गठबंधन के पक्ष में रही इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में घुसपैठ को लेकर जो दबदबा बनाना चाह रही थी उसे झारखंड वासियों ने सिरे से नकार दिया। वही परिसीमन को लेकर कहा कि कहीं ना कहीं साजिश के तहत इस पर भी प्रहार ना हो जाए।
"चम्पई सोरेन अगर JMM में वापसी के लिए आवेदन करेंगे तो पार्टी करेगी विचार"
साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पूरे संथाल की 18 सीटों में से सिर्फ एक सीट उनको मिली है। उन्होंने कहा कि राजमहल से जो उनके विधायक थे, वे भी घुसपैठ मामले को, अपनी सरकार रहते हुए भी सदन में उठाते थे। लेकिन उनकी सरकार मानती थी कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है। लेकिन इस बार उनकी जिद के कारण बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी कथित घुसपैठ की बातें करने लगा। वहीं पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यदि चंपई सोरेन पहल के साथ यदि झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी के लिए आवेदन करेंगे तो पार्टी पर निश्चित रूप से विचार करेगी।
"राज्य की आदिवासी औऱ हरिजन आरक्षित सीटों को खत्म करना चाहती है BJP"
भाजपा पर एक और सवाल उठाते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में आदिवासी आरक्षित, हरिजन सीटे हैं। उन पर बीजेपी का प्रहार होने वाला है, क्योंकि इन इलाके के लोग भाजपा को भाते नहीं है। ना आदिवासियों को, ना अल्पसंख्यक को भाते हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को समझना होगा कि जो आरक्षित सीटे हैं, उसे घटाने की कोशिश की गई तो वह सही नहीं है। वहीं शपथ ग्रहण में किनको बुलाया जाएगा इस सवाल के जवाब में सुप्रियों भट्टाचार्य ने कहा हम शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री को भी बुलाएंगे और असम के मुख्यमंत्री को कहेंगे कि वह खुद टिकट काटकर यहां आ जाए।