पटना DM ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को किया रवाना, आमजनों को यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक

Edited By Harman, Updated: 21 Jan, 2025 09:43 AM

patna dm flagged off road safety awareness chariots

बिहार में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथों से पूरे जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं अनुपालन के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।...

पटना: बिहार में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथों से पूरे जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं अनुपालन के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यह एक जनवरी को प्रारंभ हुआ है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। 

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि लगभग 15 रथों को रवाना किया गया है, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए आम नागरिकों के बीच नियमित तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।       

डॉ. सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उसके बाद होनेवाली मृत्यु को लेकर प्रशासन गंभीर है। जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी विभागों, नगर निकायों, विद्यालय,महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, परिवहन संघों, अधिकृत वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन की जनसहभागिता से जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक और साझा जिम्मेदारी है। यातायात नियमों के अनुपालन के साथ हमेशा सड़क शिष्टाचार का पालन करें।        

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में नागरिकों को जानकारी देकर तथा आम जनता के इसका अनुपालन कर दुर्घटनाओं की विभीषिकाओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सड़क सुरक्षा अभियान में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभा रहे हैं। वे सभी अपने-अपने परिवार, समाज के सभी लोगों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं तथा उन्हें नियमों एवं प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हैं।        

डॉ. सिंह ने सड़क सुरक्षा माह मनाने के लिए जन जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये पर्याप्त मात्रा में बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंगस, फ्लैक्स, संकेतक लगाने का निदेश दिया है। उन्होंने स्वयं सेवी संगठनों, समाज सेवियो, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, शिक्षकों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी इस माह के कार्यक्रमो में पूरे उत्साह से भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पकर् पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!