"रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय!" कड़ाके की ठंड के बीच डीएम का पोस्ट वायरल

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jan, 2025 12:21 PM

nawada dm s post goes viral amidst the harsh cold

Bihar School News: दरअसल, नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि ठंड के कारण छुट्टी देना सही है, लेकिन ऐसी व्यवस्था न हो जहां केवल शिक्षक ही स्कूल पहुंचें। पोस्ट में लिखा है,...

Bihar School News: बिहार में कोहरे की मार जारी है। उत्तरी-पछुआ हवा ने पूरे बिहार को ठिठुरा दिया है। शीतलहर के प्रकोप के बीच कई जिलों के सरकार स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। हालांकि, शिक्षकों का स्कूल आना की अनिवार्य है। इसी बीच नवादा के जिलाधिकारी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो उन्हें वाट्सऐप पर प्राप्त हुई है। 

दरअसल, नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि ठंड के कारण छुट्टी देना सही है, लेकिन ऐसी व्यवस्था न हो जहां केवल शिक्षक ही स्कूल पहुंचें। पोस्ट में लिखा है, "रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय! 


24 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट 

बता दें कि बिहार के अधिकांश जिलों में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। सुबह-शाम शीतलहर और कोहरे ने लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। सुबह शाम के समय कई जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 से 100 के बीच सीमित रह गई। जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास सबसे ठंडा रहा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!