नीतीश विजन से पटना को मिले 110 फेफड़े! हरित क्रांति से बदला राजधानी का मिजाज!

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Aug, 2025 06:19 PM

patna green revolution

बिहार की राजधानी पटना में वो जगह, जहां कभी कचरे का अंबार और बदबूदार नाला बहा करता था, आज शहरवासियों के सुकून और मनोरंजन का सबसे बड़ा केंद्र बन चुकी है।

पटना:बिहार की राजधानी पटना में वो जगह, जहां कभी कचरे का अंबार और बदबूदार नाला बहा करता था, आज शहरवासियों के सुकून और मनोरंजन का सबसे बड़ा केंद्र बन चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने राजधानी के डंपिंग जोन को ‘राजधानी वाटिका’ यानी इको पार्क में बदल दिया गया है। जो यह बताता है कि राजनीति में इच्‍छा की शक्ति और विजन है तो उसका असर हर तरफ दिखाई देता है। 

PunjabKesari

110 पार्कों ने बदल दी शहर की फिजा

वर्ष 2005 तक पटना में गिने-चुने पार्क हुआ करते थे। जो थे वो भी बदहाल, लेकिन नीतीश सरकार ने हरित पटना का सपना साकार करते हुए 2025 तक 110 पार्कों का निर्माण और कायाकल्प कर दिया है। इन पार्कों ने न केवल शहर का नक्शा बदल दिया है, बल्कि शुद्ध हवा, स्वस्थ जीवन और मनोरंजन का साधन भी उपलब्‍ध करा दिया।

PunjabKesari

पेड़ों ने संवारी राजधानी वाटिका की खूबसूरती

इस राजधानी वाटिका में पाटली, गोल्डमोहर, स्वर्ण चंपा, अमलतास, बोतल पाम जैसे सैकड़ों प्रजातियों के पेड़-पौधे लगे हैं, जो पार्क की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। इन पेड़ों ने न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध किया, बल्कि लोगों के बीच हरियाली के प्रति प्रेम और जागरूकता भी पैदा की। आज ये मनोरंजन का केंद्र भी बना हुआ है।

PunjabKesari

महिलाओं और बच्चों के लिए खास सुविधाएं

इस पार्क में बच्चों के लिए रोलर कोस्टर, स्केटिंग जोन, आर्क स्विंग, स्काई वॉक जैसे अत्याधुनिक झूले लगाए गए हैं। वहीं महिलाओं के लिए किटी पार्टी स्पॉट और अलग जिम की व्यवस्था भी की गई है। साफ-सुथरे शौचालय, पेयजल, बोटिंग, ग्रह-नक्षत्र गार्डन और फाउंटेन जैसी सुविधाएं राजधानी वाटिका को परिवारों के लिए परफेक्ट पिकनिक स्पॉट बनाती हैं।

PunjabKesari

ठंड के मौसम से यहां रहता है अलग माहौल

सर्दियों में राजधानी वाटिका का नजारा देखने लायक होता है। गुलाबों का बगीचा अपनी रंग-बिरंगी छटा बिखेरता है, वहीं सुबह-सुबह बच्चों की खिलखिलाहट और बुजुर्गों की सैर पार्क को जीवंत बना देती है। यह दृश्य पटना के बदलते चेहरे और सकारात्मक माहौल का प्रतीक बन चुका है।

PunjabKesari

प्रवासी पक्षियों का बसेरा हुआ संरक्षित

ठंड के मौसम में राजधानी जलाशय में कांब डक, लालसर, कूट समेत 30 से ज्यादा प्रजातियों के हजारों प्रवासी पक्षी हर साल डेरा डालते हैं। इनकी चहचहाहट से पूरा इलाका गुलजार हो उठता है।

PunjabKesari

सचिवालय के आसपास पक्षियों की मौजूदगी राजधानी के इकोसिस्टम को और भी खास बना देती है। खास बात ये कि सीएम नीतीश कुमार के इस विजन से प्रवासी पक्षियों का बसेरा संरक्षित हो गया।

PunjabKesari

नीतीश कुमार की हरित क्रांति का विजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हरित पटना मिशन के चलते ही आज पटना में हर उम्र के लोगों को खुली हवा में सांस लेने और प्रकृति के करीब रहने का अवसर मिल रहा है। यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि अगर इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता हो, तो कचरे का ढेर भी खूबसूरत पार्क में बदल सकता है और एक शहर की पहचान बदल सकता है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!