Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Nov, 2024 06:40 PM
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने आज बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली। यह कार्यक्रम विभाग के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया।
पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने आज बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली। यह कार्यक्रम विभाग के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी ने शपथ ली कि :
• हम बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करेंगे।
• हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो।
• यदि बाल विवाह की कोई भी घटना हमारे ध्यान में आती है, तो हम इसे तुरंत पंचायत और सरकारी अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।
* हम हर बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएंगे।
*हम एक बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण का समर्थन करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों और इसे समाप्त करने की दिशा में जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस पहल के माध्यम से विभाग ने बिहार सरकार के "बाल विवाह मुक्त समाज" के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। विभाग की यह पहल न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों के अधिकरों की रक्षा में भी सहायक होगी। हम सभी से अपील करते हैं कि बाल विवाह रोकने में सहयोग करें और एक सशक्त एवं शिक्षित समाज के निमार्ण में भागीदार बनें।