Edited By Ramanjot, Updated: 13 Aug, 2025 10:40 PM

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, बिहार राज्य के क्रियान्वयन हेतु उद्योग विभाग को नोडल विभाग एवं बिहार रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर (बिरसेक), पटना को तकनीकी नोडल नामित किया गया है।
पटना:प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, बिहार राज्य के क्रियान्वयन हेतु उद्योग विभाग को नोडल विभाग एवं बिहार रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर (बिरसेक), पटना को तकनीकी नोडल नामित किया गया है। भास्कराचार्य राष्ट्रीय अतंरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N ) से आये प्रतिनिधि यथा निदेशक, अपर निदेशक,, परियोजना प्रबंधक,एवं परियोजना अभियंता, तथा BISAG-N के दिल्ली केन्द्र से दो विशेषज्ञों द्वारा बिरसेक के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिनांक 11.08.2025 को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा सभी विभागो यथा-
Agriculture/ Animal & Fisheries Resources/ Environment Forests and climate change/ Mines and Geology/ Planning and Development/ Cooperative/ Minor water Resources and Resources/ Water Sugarcane Industries/Disaster Management, Revenue & Land Reform/ Dept. Road Construction/ Building Construction/ Rural Development/ Rural works/ Urban Development & Housing/ Industries/ Tourism/ Transport/ Education/ Information Technology/ Health/ Public Health Eng. Dept/ Energy etc. के लिये दो दिवसीय (दिनांक 12.08.2025 से 13.08.2025) कार्यशाला का आयोजन गुजरात एवं बिरसेक, पटना के द्वारा तारामंडल के सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
इस कार्यशाला में प्रतिदिन पूर्वाह्न 10ः30 बजे से 5ः30 बजे तक प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना नेशनल मास्टर प्लान, का उपयोग कर योजनाओं को कम -से- कम समय में पूर्ण करने तथा पोर्टल की मदद से परियोजनाओं से संबंधित Geo Referenced Data जैसे Location, Land use Land cover , Water body, Transportation network and Settlements का आकलन करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण के पश्चात सभी विभागों में चल रहे योजनाओं में गति आयेगी तथा योजनाओं से संबंधित विभागो की सूचना प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना नेशनल मास्टर प्लान पर उपलब्ध होने के कारण योजना को पूर्ण करने में अन्य विभागों के साथ समन्वय करने में सहायता मिल सकेगी।