पहले गर्भवती पत्नी की हत्या की, फिर शव को जलाकर खेत में छिड़की राख, पिता बोले-दहेज के लिए बेटी को टॉर्चर करते थे ससुराल वाले

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 02:18 PM

pregnant wife murdered body burnt and ashes sprinkled in the field

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव का है। मृतका की पहचान माधुरी (26) के रूप में की गई है। शुक्रवार रात मृतका के पिता को उसकी मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और दहेज हत्या की...

Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 महीने की गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। हत्या करने के शव को जलाकर उसकी राख को खेत में छिड़का गया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को टॉर्चर करते थे। 

"राख को आसपास के खेत में छिड़का"
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव का है। मृतका की पहचान माधुरी (26) के रूप में की गई है। शुक्रवार रात मृतका के पिता को उसकी मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराई। मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है। वहीं ससुराल वालों ने शव को जलाने के बाद राख को आसपास के खेत में छिड़क दिया, ताकि किसी को घटना के बारे में पता नहीं चले। 

पति का दावा-पत्नी ने आत्महत्या की, हमने कार्रवाई के डर से जलाई लाश
पिता की शिकायत के बाद पुलिस मृतका के ससुराल पहुंची। पुलिस ने ससुर राधेश्याम केवट और पति बलराम केवट को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, मृतका के ससुवाल वालों का कहना है कि माधुरी ने आत्महत्या की है। हमने कार्रवाई के डर से लाश जलाई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

162/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

115/3

15.1

Royal Challengers Bengaluru need 48 runs to win from 4.5 overs

RR 8.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!