Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 02:29 PM
Khelo India: निरीक्षण के बाद डॉ.बी.राजेंदर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय की व्यवस्था...
khelo india: बिहार में पहली बार 04 मई से 14 मई तक होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को सफल बनाने के लिए इसकी तैयारी जिलों में जोरशोर से चल रही है। 26 और 27 मार्च को नालंदा, गया और पटना जिले की तैयारियों खेल के मैदान का निरीक्षण खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी.राजेंदर ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने किया।
इन पांच जिलों में होगा आयोजन
निरीक्षण के बाद डॉ.बी.राजेंदर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय की व्यवस्था सुद्दढ़ करने के लिए संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की पूरी सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया गया। जिले में व्यापक प्रचार प्रसार तथा सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। डॉ.बी राजेंदर ने बताया कि 04 से 14 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा, गया, बेगूसराय तथा भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के होने वाले 27 खेलों का आयोजन होगा।
ट्रैक साइक्लिंग, शूटिंग और जिमनास्टिक का आयोजन दिल्ली में होगा। शंकरण ने बताया कि खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टेक्निकल स्टाफ के रहने खाने की समुचित व्यवस्था जहां खेल होंगे उसी स्थान पर होगी ताकि खेल के वक़्त उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो। गया, राजगीर, पटना, भागलपुर के सभी खेल सेंटर पर ही रहने और खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी। खेल के सुचारु संचालन एवं आयोजन के लिए जिले में एनआरएसएस पोर्टल के माध्यम से समिति का गठन किया जाएगा तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की व्यवस्था, संचालन तथा सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाएगा। नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस के बच्चों का वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिससे अनुशासित तरीके से पूरी प्रतियोगिता का संचालन हो सके।