'बिहारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पंजाब सरकार', बठिंडा में बिहार के छात्रों पर हुए हमले के बाद कुशवाहा की मांग

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Mar, 2025 05:20 PM

punjab government should ensure safety of bihari students upendra

कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा है कि इस मामले में छात्रों को बेरहमी से पीटने और प्रशासनिक चूक की भी बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार अपने प्रशासन से तुरंत इस मामले की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का...

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने पंजाब के बठिंडा में गुरू काशी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्रों पर हुए हमले (Bihari Students attacked in Punjab) की निंदा करते हुए इसे चिंताजनक कहा है। 

कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा है कि इस मामले में छात्रों को बेरहमी से पीटने और प्रशासनिक चूक की भी बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार अपने प्रशासन से तुरंत इस मामले की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे और अविलंब छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी सह महासचिव प्रशांत पंकज एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल के नेतृत्व में हाल ही में पंजाब के भठिंडा में बिहारी छात्रों पर हुए हमले के विरोध में पटना स्थित इनकम टैक्स गोलंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन किया गया। साथ प्रदेश के सभी 38 जिलों के जिला मुख्यालयों पर भी रालोमो कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर बिहारी छात्रों के साथ पंजाब में हुई इस नफरती घटना का विरोध किया। 

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रशांत पंकज और प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम रखा था इंडिया। आम लोगों को देखना चाहिए कि तेजस्वी यादव के अतिप्रिय अरविंद केजरीवाल की पार्टी की सरकार इस देश में कैसे एक राज्य और दूसरे राज्य के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर रही है। संविधान की किताब को सर पर रख कर घूमने वाले महागठबंधन और इंडी गठबंधन के लोगों को बताना चाहिए कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत पंजाब के भठिंडा में बिहारी छात्रों पर वो लोग हमला करवा रहे हैं। आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया । पटना में हुए पुतला दहन के अवसर पर पार्टी के मोहन यादव, अंगद कुशवाहा, चौधरी बसंत पटेल, नितिन भारती, ई स्मृति कुमुद, संजय मेहता, अभिषेक रंजन, खुर्शीद अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, अमित कुशवाहा, गुड्डू वर्मा, पंकज सिंह, पप्पू मेहता, माधुरी पटेल, गंगा पांडे, विनोद पप्पू, चिंटू सिंह, सुरेश पासवान, वैद्यनाथ शर्मा भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!