'बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, न तो...', पशुपति पारस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Mar, 2025 02:16 PM

pashupati raised questions on the deteriorating law and order situation in bihar

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने प्रदेश की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अपराधियों...

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने प्रदेश की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है, अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है, राज्य में न तो जनता और न ही पुलिस सुरक्षित है।        

हमारी यात्रा बिहार के सभी जिलों में हो रही- Pashupati Paras
रालोजपा (RLJP) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय कार्य समिति एवं जिला अध्यक्षों की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पारस, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान (Prince Raj Paswan), राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल (Shravan Kumar Agarwal), विधान पार्षद भूषण कुमार एवं प्रधान महासचिव केशव सिंह मौजूद थे। पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बैठक में बड़ी संख्या में बिहार भर से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारी में पूरी मजबूती से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा बिहार के सभी जिलों में हो रही है। हम अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ गांव-गांव जा रहे हैं और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं।

पारस ने कहा कि सभी विधानसभाओं और जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जहां भी हम जा रहे हैं, वहां हमारे कार्यकर्ताओं, विशेषकर दलितों और पासवान समाज के लोगों में पार्टी के प्रति गजब का जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने बैठक में घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना की ओर से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे बिहार से 20 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!