Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 05:23 PM

opposition creates ruckus in bihar assembly on law and order issue

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में विपक्ष ने होली (Holi) के दौरान हुई हत्याओं, अपराध, कानून-व्यवस्था और कब्रिस्तानों की चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे पर आज जमकर हंगामा किया। विधानसभा (Assembly) में सोमवार को भोजनावकाश के पहले की बैठक में सभाध्यक्ष...

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में विपक्ष ने होली (Holi) के दौरान हुई हत्याओं, अपराध, कानून-व्यवस्था और कब्रिस्तानों की चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे पर आज जमकर हंगामा किया।

तख्तियां लहराते हुए सदन के बीच में आकर हंगामा करने लगे विपक्षी दल के सदस्य

विधानसभा (Assembly) में सोमवार को भोजनावकाश के पहले की बैठक में सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Assembly President Nandkishore Yadav) के प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा के तुरंत बाद ही पूरे विपक्ष ने होली के दौरान हुई हत्याओं और कानून व्यवस्था तथा अपराध से जुड़े अन्य मुद्दे को लेकर अपनी-अपनी सीट से ही शोर मचाने लगे। प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान ही विपक्षी दल के सदस्य पोस्टर और तख्तियां लहराते हुए सदन के बीच में आकर हंगामा करने लगे।        

विपक्ष ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सभाध्यक्ष ने सदन को व्यवस्थित करने के लिए मार्शलों को नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से पोस्टर और तख्तियां छीनने का आदेश दिया। उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से उचित समय पर अपने मुद्दे उठाने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के लक्ष्मीपुर कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण से संबंधित सवाल के दौरान पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए और हंगामा करने लगे और उसके बाद सदन से बहिर्गमन कर गए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!