Edited By Swati Sharma, Updated: 17 May, 2025 03:44 PM
बेगूसराय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस योजना से लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। इस योजना से सिर्फ लाभार्थियों को रोजगार ही नहीं मिल रहा बल्कि, वह दूसरो को नौकरी और रोजगार भी दे...
PMEGP Ne Badali Zindagi: बेगूसराय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस योजना से लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। इस योजना से सिर्फ लाभार्थियों को रोजगार ही नहीं मिल रहा बल्कि, वह दूसरो को नौकरी और रोजगार भी दे रहे हैं। बता दें कि, इस योजना का उद्देश्य छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांव और कस्बे में उद्योग धंधों को बढ़ावा देना है। बेगूसराय में ऐसे ही लाभार्थियों ने इस योजना के लिए सरकार और प्रधानमंत्री का आभार जताया है।