केके पाठक और राज्यपाल में फिर ठनी! राजभवन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, शिक्षा विभाग के आदेशों पर जताया ऐतराज

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2023 10:30 AM

raj bhavan wrote a letter to the chief secretary

राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू द्वारा मुख्य सचिव अमीर सुबहानी को लिखे गए इस पत्र के अनुसार राज्यपाल को बिहार विधानपरिषद के 25 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से विभाग के खिलाफ एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। राज्यपाल राज्य स्तरीय...

पटना: बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर राजभवन ने शिक्षा विभाग के हाल के ‘‘असंवैधानिक'' और ‘‘निरंकुश'' आदेशों के खिलाफ तत्काल ‘‘सुधारात्मक उपाय'' करने को कहा है। 26 दिसंबर को लिखे गए इस पत्र के अनुसार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विचार व्यक्त किया है कि ऐसा लगता है कि विभाग इस तरह के आदेश जारी करके ‘‘राज्य में शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने'' पर तुला है। 

राज्यपाल को शिक्षा विभाग के खिलाफ मिली थी शिकायत
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू द्वारा मुख्य सचिव अमीर सुबहानी को लिखे गए इस पत्र के अनुसार राज्यपाल को बिहार विधानपरिषद के 25 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से विभाग के खिलाफ एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। राज्यपाल राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं। चोंगथु ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि विधानपरिषद के 25 सदस्यों (एमएलसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत 19 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात की और एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा। परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हाल में जारी किए गए कुछ पत्रों की निंदा की और विरोध व्यक्त किया क्योंकि वे इन आदेशों को असंवैधानिक, निरंकुश और साथ ही भारत के संविधान के अनुच्छेद 194 के तहत उन्हें दिए गए विशेषाधिकारों का उल्लंघन मानते हैं।'' 

शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने पर तुला है शिक्षा विभाग: राज्यपाल
पत्र में कहा है, ‘‘ऐसे में, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से शिक्षा विभाग के आदेशों को रद्द करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील की है। राज्यपाल ने इन मुद्दों पर विचार किया है और कहा है कि इस तरह के कृत्यों से ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग राज्य में शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने पर आमादा है इसलिए उन्होंने मुझे आपसे तुरंत सुधारात्मक उपाय करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया है।'' विधानपरिषद के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 19 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात की और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को हटाने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों और अध्यादेशों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था। पत्र में अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों के वेतन/पेंशन को रोकने और आउटसोर्सिंग प्रणाली के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति जैसे मुद्दों को उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा के संजय कुमार सिंह शामिल थे जिनकी पेंशन हाल ही में शिक्षा विभाग ने अपने निर्देशों के खिलाफ कथित रूप से बोलने के कारण रोक दी थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!