Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 07:47 PM
![review meeting of panchayati raj department](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_45_505263170panchayatirajdepartment-ll.jpg)
पंचायती राज विभाग के अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन/मानदेय एवं भुगतान से संबंधित विषयों पर सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक...
पटना:पंचायती राज विभाग के अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन/मानदेय एवं भुगतान से संबंधित विषयों पर सचिव, पंचायती राज विभाग,बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव द्वारा सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय वेतन भुगतान करने को लेकर निदेशित किया गया। सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को कहा गया कि विभाग के अधीनस्थ काम करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान फरवरी माह में कर देना है, अन्यथा सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा।
इसके साथ सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि तकनीकी सहायक, लेखपाल और कार्यपालक सहायक के वेतन का भुगतान प्रति माह भुगतान करना सुनिश्चित करें। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी शर्त में प्रति माह सैलरी मिल जानी चाहिए।
सभी पंचायत सचिव की सेवा संपुष्टि तैयार करने को लेकर कहा गया। अगले बैठक तक सभी पंचायत सचिव की सेवा संपुष्टि पूरी करने को लेकर निदेशित किया गया। सभी जिला सेवा संपुष्टि को लेकर यूनिवर्सल कॉपी का डेटा विभाग को अगली मिटिंग से पहले भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सचिव के द्वारा निदेशित किया गया कि सेवा संपुष्टि के सन्दर्भ में सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी हर माह एक समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार के भुगतान से संबंधित मामलों को पेंडिग नहीं रखने को लेकर निर्देश दिया गया।। HRMS में आ रही समस्या को संबंधित से बात कर जल्द समाधान करा लिया जाएगा। सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 15 फरवरी से पहले सभी तकनीकी सहायक और लेखापाल के नियोजन से संबंधित रोस्टर क्लियर कर विभाग को भेज दें ताकि समय पर इसका नियोजन किया जा सके। बैठक में आनन्द शर्मा, निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, प्रीति तोंगरिया, विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।