Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Feb, 2024 05:43 PM
#BiharNews #PatnaNews #janvishwashyatra #Tejashwiyadav
जन विश्वास यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हुंकार भरी। तेजस्वी यादव के निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी और मोदी सरकार रही।उन्होंने एकतरफ तो सरकार में रहते हुए किए गए काम...
मुजफ्फरपुर: जन विश्वास यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हुंकार भरी। तेजस्वी यादव के निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी और मोदी सरकार रही। उन्होंने एकतरफ तो सरकार में रहते हुए किए गए काम का क्रेडिट लिया। बिहार में लाखों सरकारी नौकरी देने का क्रेडिट तेजस्वी यादव ने आरजेडी को दिया। वहीं जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने नरम रवैया दिखाया। भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने आरजेडी के लिए नया समीकरण गढ़ने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब आरजेडी केवल माय नहीं बल्कि बाप की भी पार्टी है। तेजस्वी ने बाप का पूरा समीकरण भी समझाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी बहुजन,अगड़ा,आधी आबादी यानी महिला और गरीब की पार्टी है।