Edited By Harman, Updated: 09 Jan, 2025 11:36 AM
पटना में आज यानी गुरुवार की सुबह राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। पेड़ गिरने के बाद आवास...
PATNA : पटना में आज यानी गुरुवार की सुबह राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। पेड़ गिरने के बाद आवास परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जब पेड़ गिरा तो राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्य सुबह टहल रहे थे। हालांकि, इस हादसे में उनकी निजी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने के लिए कर्मचारियों की एक टीम लगाई गई। साथ ही प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नुक्सान का आकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि गनीमत रही कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।