डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए  RJD एमएलसी मोहम्मद सोहैब, साइबर जालसाजों ने राजद नेता को ऐसे फंसाया

Edited By Harman, Updated: 16 Apr, 2025 08:28 AM

rjd mlc mohammad sohaib became victim of digital arrest

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद मोहम्मद सोहैब ने पुलिस से शिकायत की है कि साइबर जालसाजों ने धन शोधन के एक मामले से जुड़े होने के नाम पर उन्हें पटना स्थित उनके आवास पर घंटों तक ‘‘डिजिटल अरेस्ट' रखा। एक अधिकारी ने बताया कि पटना साइबर पुलिस...

RJD MLC Mohammad Sohaib: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद मोहम्मद सोहैब ने पुलिस से शिकायत की है कि साइबर जालसाजों ने धन शोधन के एक मामले से जुड़े होने के नाम पर उन्हें पटना स्थित उनके आवास पर घंटों तक ‘‘डिजिटल अरेस्ट'' रखा। एक अधिकारी ने बताया कि पटना साइबर पुलिस थाने ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

‘‘कानूनी कार्रवाई और जान से मारने'' की दी धमकी

शिकायत में सोहैब ने दावा किया कि आरोपियों ने उन्हें घर से बाहर निकलने या कोई सहायता मांगने पर ‘‘कानूनी कार्रवाई और जान से मारने'' की भी धमकी दी। विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) सोहैब ने कहा कि उन्हें आठ अप्रैल को दिन में करीब साढ़े 10 बजे दो फोन नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई इकाई का अधिकारी बताया। सोहैब ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘फोन करने वाले ने मुझे बताया कि मैं धन शोधन के एक मामले में संलिप्त रहा हूं और मैंने मुंबई में केनरा बैंक के खाते के जरिए करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी वाले लेन-देन और अवैध ऑनलाइन गतिविधियां की हैं। उन्होंने मुझे धोखाधड़ी के मामले का ब्योरा दिया।'' 

कोरे कागज पर लिए हस्ताक्षर... मांगा संपत्ति का रिकॉर्ड

राजद नेता ने कहा कि फोन करने वाले ने उनसे आधार नंबर, संपत्ति का विवरण और कुछ अन्य रिकॉर्ड जैसी जानकारी साझा करने के लिए मजबूर किया। सोहैब ने पिछले सप्ताह दायर अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘उन्होंने कोरे कागज पर मेरे हस्ताक्षर भी लिए। जालसाजों ने मुझे ‘डिजिटल अरेस्ट' कर लिया।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!