Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2025 09:38 AM

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंचायत सचिव संदीप कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंचायत सचिव संदीप कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। सचिव ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उन्हें धमकी दी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर विधायक का बयान भी दर्ज किया जाएगा। एफआईआर में धमकी, गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
विधायक की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, पंचायत सचिव का दावा – "जूते से मारने की धमकी दी गई"
पंचायत सचिव संदीप कुमार का कहना है कि उन्हें फोन पर "प्रोटोकॉल सिखाने" की बात कहते हुए जूते से मारने की धमकी दी गई। उनका यह भी आरोप है कि विधायक ने कहा कि उन्हें पहचानने में चूक पर कार्रवाई की जाएगी, पर यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वह कार्रवाई क्या होगी। इस पूरे विवाद की वजह बनी वायरल ऑडियो क्लिप, जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
भाई वीरेंद्र का बचाव – कहा, "कड़े शब्द कहे, पर खेद है"
विवाद बढ़ने के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा कि कॉल के दौरान उन्होंने कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल ज़रूर किया, लेकिन सचिव का व्यवहार शालीन नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव न तो जनता के काम को गंभीरता से ले रहा था और न ही किसी सार्वजनिक प्रतिनिधि से बात करते समय शिष्टाचार दिखा रहा था।
बीडीओ ने पंचायत सचिव को भेजा कारण बताओ नोटिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए मनेर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने पंचायत सचिव संदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि विधायक की शिकायत पर सचिव द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया, जो एक जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल और सरकारी कर्मचारी के आचरण के विपरीत है। सचिव से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।