Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 07:51 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के कुछ हिस्सों में जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह भ्रामक हैं। यह दावा किया जा रहा है कि सितंबर की शुरुआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के कुछ हिस्सों में जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह भ्रामक हैं। यह दावा किया जा रहा है कि सितंबर की शुरुआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है और चुनाव तीन चरणों में होंगे, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस पर स्पष्ट जवाब देते हुए कहा है कि यह पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार है।
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभी तक ना तो कोई अधिसूचना जारी की गई है और ना ही चुनाव की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। चुनाव संबंधी जो भी तैयारियां चल रही हैं, वे आयोग की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं, इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि चुनाव की तिथि तय हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि किसी भी राज्य में चुनाव की घोषणा का अधिकार सिर्फ और सिर्फ आयोग को है, और जब भी कोई निर्णय होगा, प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक जानकारी दी जाएगी।
इसलिए आमजन और मीडिया संस्थानों से अपील है कि अधिकारिक सूचना के बिना अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आयोग द्वारा जारी जानकारी पर ही भरोसा करें।