सहरसा DM व SP ने रावण दहन की तैयारियों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Oct, 2024 04:06 PM

saharsa dm and sp inspected the ravana burning site

जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा सहरसा कॉलेज के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण दहन के सुचारु आयोजन हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल...

सहरसा(रंजीत सिंह): जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा सहरसा कॉलेज के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण दहन के सुचारु आयोजन हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

PunjabKesari

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का घूमकर निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को आयोजन स्थल पर आगंतुक आम नागरिकों के सुविधा को दृष्टि में रखते हुए निकासी मार्गों के आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर वाटर टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

PunjabKesari

कार्यक्रम संयोजक को आयोजन दिवस के अवसर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं रावण दहन के दिन होने वाली संभावित भीड़ के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक रखने हेतु निर्देशित किया गया है। बता दें कि रावण दहन का आयोजन आज अपराह्न 5:00 बजे किया जाएगा। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!