Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jan, 2024 05:51 PM
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने श्रम संसाधन मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राम (RJD Surendra Ram) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर जिन लोगों की मानसिकता खराब हो चुकी हैं, उसने लिए...
पटनाः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने श्रम संसाधन मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राम (RJD Surendra Ram) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर जिन लोगों की मानसिकता खराब हो चुकी हैं, उसने लिए कुछ नहीं कहना है।
यह भी पढ़ेंः- "नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके", चिराग बोले- खरमास खत्म हो चुका, अब वह क्या करवट लेंगे पता नहीं?
"लालू यादव और नीतीश कुमार को अयोध्या जाना चाहिए"
सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी वह पार्टी है, जिसने राम भगवान के आंदोलन को ही जेल में बंद करने का काम किया था। सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं बार-बार कहता रहा हूं कि प्रभु श्री राम के वंशज नीतीश कुमार हैं और प्रभु श्री कृष्ण के वंशज लालू प्रसाद यादव हैं। हमको शास्त्र में पढ़ाया गया कि ये दोनों दो युग में आए और दोनों एक ही हैं। इसलिए, लालू यादव और नीतीश कुमार को अयोध्या में जाना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में जाना चहिए।
यह भी पढ़ेंः- "नौकरी देने की बजाय अक्षत और फूल बांट रही बीजेपी, आगे राख भी बांटेंगे", बिहार सरकार के मंत्री का BJP पर हमला
"नौकरी देने की बजाय अक्षत और फूल बांट रही बीजेपी"
बता दें कि मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में बांटे जा रहे अक्षत कलश को लेकर कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशभर में बीजेपी अक्षत बांट रही है, जबकि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। केंद्र के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं बचा है। अब ये देश को जलाकर राख भी बांटेंगे।
राम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार अपने वादों को भी पूरा नहीं कर सकी तथा देश की संपत्तियों को गुजरात के चंद लोगों के हाथों बेच दिया। केंद्र के पास अब युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए अक्षत फूल बांटे जा रहे हैं।