Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 04:45 PM
बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 2010 से भी कम सीटें मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजद में खुद कई मुद्दों पर कन्फ्यूजन है। RJD कैसे उन मुद्दों से निपटती है देखा जाएगा।
पटनाः बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 2010 से भी कम सीटें मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजद में खुद कई मुद्दों पर कन्फ्यूजन है। RJD कैसे उन मुद्दों से निपटती है देखा जाएगा।
अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है कि उसने पड़ोसी के भरोसे अपने आने वाले परिवार को छोड़ दिया हैं, लेकिन जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पालेगा। लालू प्रसाद कांग्रेस के साथ ऐसा ही कर रहे। अशोक चौधरी ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि राहुल गांधी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ी हो पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बिहार में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं, जबतक अपने पैरों पर खड़ी नहीं होगी। आने वाले 50 सालों में लालू प्रसाद कांग्रेस को पनपने नहीं देंगे।
तेजस्वी पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ साजिश हुई थी। लेकिन इस राज्य की जनता आज भी उन्हें प्यार करती है, खुद को उनके हाथों में सुरक्षित मानती हैं। नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी परसेप्शन बनाने की कोशिश कर रहे है। नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। जनता को इससे मतलब है या नीतीश कुमार किसके साथ उठ बैठ रहे इससे। मांझी के 20 सीटों के दावे पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सहयोगी दलों के अपने दावे हो सकते हैं, लेकिन फैसला आपस में बैठकर ही होगा।