Bihar Budget 2025: विधानसभा में आज सम्राट चौधरी पेश करेंगे बिहार का बजट, तेजस्वी ने की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग

Edited By Harman, Updated: 03 Mar, 2025 10:55 AM

samrat chaudhary will present bihar s budget in the assembly today

बिहार विधानसभा के बजट  (Bihar Budget 2025) सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश किया जाना है। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष...

Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा के बजट  (Bihar Budget 2025) सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार में नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) द्वारा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश किया जाना है। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary) वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। 

बता दें कि 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं, भोजन अवकाश के बाद दोपहर 12 बजे के बाद  डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि  बजट पेश करने से पहले बजट की प्रति भगवान के सामने रखकर सम्राट चौधरी ने अपने घर पर  पूजा की।

PunjabKesari

बिहार बजट से पहले तेजस्वी(Tejashwi Yadav) ने की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने रविवार को मांग की कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की जाए और गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार राज्य में सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करेगी। 

यादव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को बिहार के लोगों के हितों की कोई चिंता नहीं है।'' उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार ने पिछले 20 वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कोई वृद्धि नहीं की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को दी जाने वाली राशि को मौजूदा 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए, जो देश में सबसे कम है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पर्याप्त वृद्धि, गरीब और वंचित वर्गों की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने और राज्य के सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग करते हैं।'' 

आरक्षण को 50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत करने की भी मांग की

यादव ने कहा कि राज्य की राजग सरकार को इन मांगों को स्वीकार करना चाहिए और अगले वित्त वर्ष के बजट में इन पहलों की घोषणा करनी चाहिए। राजद नेता ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों के लिए आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया जिससे बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण के आलोक में कुल आरक्षण 75 प्रतिशत हो गया।'' हालांकि, यादव ने दावा किया कि भाजपा ने अदालत का रुख किया और ‘‘पूरे मामले को कानूनी लड़ाई में उलझा दिया।'' उन्होंने भाजपा पर आरक्षण को समाप्त करने और आरक्षण में हेरफेर करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम आरक्षण की बहाली चाहते हैं।'' यादव ने दावा किया, ‘‘65 प्रतिशत आरक्षण लागू न होने के कारण, एससी/एसटी, ओबीसी और ईबीसी (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) के उम्मीदवारों को सीधे 16 प्रतिशत आरक्षण का नुकसान हो रहा है।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!