Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 07:11 AM
![senior defence officials from india and abroad visited bapu tower](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_11_145337375baputower-ll.jpg)
बुधवार को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर को आम जनता के लिए खोले जाने के दूसरे दिन ही लगभग 200 से अधिक दर्शकों ने बापू टावर का भ्रमण किया।
पटना: बुधवार को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर को आम जनता के लिए खोले जाने के दूसरे दिन ही लगभग 200 से अधिक दर्शकों ने बापू टावर का भ्रमण किया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अध्ययन दल का नेतृत्व कर रहे वायु सेना अधिकारी एयर वाइस मार्शल मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 18 सदस्यों जिसमें कुछ सेना अधिकारी दूसरे देशों के भी शामिल थे, के द्वारा बापू टावर का भ्रमण किया गया।
उनके द्वारा इसे विश्व स्तर के धरोहर के रूप में बताया गया। विदेश से आये अधिकारियों के द्वारा महात्मा गांधी के जीवंत संग्रहालय को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं पुनः दूसरे अधिकरियों के साथ इसी वर्ष आने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बापू टावर के निदेशक, बापू टावर विनय कुमार के द्वारा मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर बापू टावर के उप निदेशक ललित कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी नीलिमा साहू उपस्थित रहें।