2 विदेशी नागरिकों को 7-7 साल की कठोर कैद, फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए थे आरोपी

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jan, 2025 02:04 PM

2 foreign nationals sentenced to 7 years rigorous imprisonment each

बिहार में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की पटना स्थित विशेष अदालत के पहले मुकदमे में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए दो विदेशी नागरिकों को शुक्रवार को सात-सात वर्षों के सश्रम कारावास के साथ ही कुल छह-छह हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। एटीएस की विशेष...

पटना: बिहार में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की पटना स्थित विशेष अदालत के पहले मुकदमे में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए दो विदेशी नागरिकों को शुक्रवार को सात-सात वर्षों के सश्रम कारावास के साथ ही कुल छह-छह हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

एटीएस की विशेष अदालत के न्यायाधीश अभिजीत कुमार ने मामले में सुनवाई के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषियों को एक माह के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। इससे पूर्व अपने वकील गणेश तिवारी के माध्यम से अदालत में एक आवेदन दाखिल कर इस मामले के आरोपी खैरुल मंडल और अबू सुल्तान ने अपना गुनाह स्वेच्छा से कबूल किए जाने की बात कही थी। अदालत ने दोनों का बयान लेने के बाद उनका कबूलनामा स्वीकार करते हुए उन्हें भारतीय दंड विधान, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम एवं फॉरेन एक्ट की अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से अभियोजन पदाधिकारी ज्ञान सागर एवं अपर लोक अभियोजक आनंद कुमार सिंह ने बहस की थी।        

गौरतलब है कि 24 मार्च 2019 को बिहार के आतंकवादी निरोधक दस्ता थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन के मुसाफिरखाना में छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन तीनों के पास से भारतीय नागरिकता की पहचान के फर्जी दस्तावेज बरामद किए थे। पूछताछ और जांच में पता चला कि तीनों व्यक्ति बांग्लादेश के नागरिक हैं एवं वहीं के खुलना क्षेत्र के निवासी हैं। जांच में यह भी पता चला था की तीनों आरोपी बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमायतुल मुजाहिदीन तथा आईएसआई के सक्रिय सदस्य थे और वहां की सरकार को गिराना चाहते थे। वहां गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छुपा कर भारत आ गए थे और यहां भी जमायतुल मुजाहिदीन जैसी संस्थाओं को स्थापित करना चाहते थे।        

एटीएस थाने में इस मामले की प्राथमिकी एटीएस थाना कांड संख्या 01/2019 के रूप में दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी के बाद से तीनों अभियुक्त लगातार जेल में बंद हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अदालत में सुनवाई जारी थी और अभियोजन इस मामले में अभी तक अपने 18 गवाहों का बयान अदालत में कलमबंद करवा चुकी है। उपरोक्त दोनों आरोपियों के गुनाह कबूल किए जाने के बाद अब मामले के तीसरे आरोपी शरीयत मंडल के खिलाफ सुनवाई जारी रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!