Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jun, 2024 03:24 PM
बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पटना साहिब में वोट डाला।
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पटना साहिब में वोट डाला।
'यह मुद्दा बनाम मोदी...'
मतदान करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।
बता दें कि पटना साहिब सीट पर बीजेपी ने यहां से एक बार फिर से रविशंकर प्रसाद पर ही भरोसा जताया है, जबकि बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत हैं।